कलेक्टर ने बाजना क्षेत्र में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया
रतलाम कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम रतलाम जिले के बाजना क्षेत्र में सोमवार को पहुंचे तथा वहां कोविड-19 के लिए की गई व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया । इस दौरान जिला पुलिस अधीक्षक श्री गौरव तिवारी भी मौजूद थे।
उन्होंने बाजना में बनाए गए कोविड केयर सेंटर में की गई व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने एसडीएम सुश्री कामिनी ठाकुर को निर्देशित किया कि क्षेत्र में किल कोरोना अभियान का प्रभावी संचालन किया जाए। ग्रामीणों को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित किया जाए तथा कंटेनमेंट क्षेत्रों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए।
उन्होंने बीएमओ डॉ. जायसवाल को निर्देश दिए कि स्वास्थ्य परीक्षण के लिए आने वाले समस्त मरीजों का गंभीरता से परीक्षण करें तथा तत्काल उपचार प्रदान करें । इस दौरान तहसीलदार श्री बीएस ठाकुर थाना प्रभारी श्री राजोरिया भी उपस्थित थे
