नरेश सोनी
इंडियन टीवी न्यूज
हजारीबाग।
साइक्लोन ने मचाई तबाही। साइक्लोन से हो रही भारी
बारिश से इचाक के आलू फसल को करोड़ों का नुकसान ज्ञात हो की
इचाक सुनील शर्मा
इचाक प्रखंड के किसान अगेती आलू की खेती करते हैं यही यहां के किसानों के आमदनी का मुख्य जरिया है इससे होने वाली आमदनी से यहां के किस बच्चों की पढ़ाई लिखाई बेटी की शादी सहित अन्य कार्य करते आ रहे हैंअपने आलू के फसल को छठ व्रत के पहले झारखंड बिहार बंगाल सहित कई राज्य में बेचकर अच्छा मुनाफा कमाने का काम करते हैं इस बार भी उसी को देखते हुए किसानों के द्वारा₹4000 प्रति कुंतल के दर से आलू बीज खरीद कर खेती की गई इस आस में की इस आमदनी से हम अपना दिनचर्या चला पाएंगे अभी तक किसानों के द्वारा लगभग 60%आलू की बुवाई कर चुके है अभी हो रहा लगातार मूसलाधार वर्षा के कारण जल जमाव से बरकाखुर्द जागड़ कलादवार फुफंदी सयालकला लोहड़ी मोकतमा फुरूका पोखरिया सहित अनेक गांवों में सैकड़ो एकड़ फसल बर्बाद हो चुकी है जिससे सैकड़ो किसानो का कमर टूट गया अब किसानों के बीच चिंता का विषय यह है कि आने वाला दिन वह कैसे अपने जीवनअपन कर पाएंगे पूर्व में भी कई बार इस तरह किसानों का फसल बर्बाद हुआ है लेकिन सरकार एवं जिला प्रशासन के उदासीनता के कारण आपदा प्रबंधन से मिलने वाली सहायता राशि भी किसानों को नसीब नहीं हो पाती है अशोक कुमार मेहता भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा कृषि नीति एवं शोध प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक , जिला प्रशासन से मांग करता हूं कि जिन किसानों का फसल बर्बाद हुआ है उन्हें चिंहिति कर अभिलंब उन्हें राहत पहुंचाने का काम करें