त्रिलोकी नाथ ब्यूरो चीफ गया
इंडियन टीवी न्यूज चैनल
जिला समाहरणालयगया में वरीय पुलिस अधीक्षकमहोदय गया एवम जिला पदाधिकारीमहोदय गयाके संयुक्त अध्यक्षता मेंएक प्रेस वार्ता आयोजित की गई।
आज दिनांक 16.09.2024 को, जिला समाहरणालय, गया में वरीय पुलिस अधीक्षक महोदय, गया एवं जिला पदाधिकारी महोदय, गया के संयुक्त अध्यक्षता में एक प्रेस वार्ता आयोजित की गई। इस अवसर पर वरीय पुलिस अधीक्षक महोदय ने पितृपक्ष मेले के लिए गया पुलिस द्वारा की गई व्यापक तैयारियों और उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मेला के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए विशेष प्रबंध किए गए हैं, जिनमें भीड़ प्रबंधन, यातायात नियंत्रण, मोबाइल हेल्प यूनिट्स, पुलिस हेल्पलाइन नंबर, और त्वरित आपातकालीन सेवाओं की व्यवस्था की गई है। साथ ही मेले में आने वालों श्रद्धालु/तीर्थ यात्री/नागरिकों के का फीडबैक लेने की भी व्यवस्था की गई है जिससे पारदर्शिता बढ़ेगी तथा संबंधित पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों की जवाबदेही तय करने में मदद मिलेगी।