ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराया
रतलाम प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री उमेश कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन में जिला न्यायाधीश श्री अरुण श्रीवास्तव तथा जिला विधिक सहायता अधिकारी सुश्री पूनम तिवारी के निर्देशानुसार नालसा योजना, आपदा पीड़ितों को विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से विधिक सेवाएं योजना, 2010 अंतर्गत कोविड 19 महामारी से बचाव के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में पैरा लीगल वालंटियर के रूप में नियुक्त श्री विजय शर्मा द्वारा जय कैला माता शैक्षणिक समिति संस्था द्वारा संचालित आरोग्य प्रकोष्ठ के माध्यम से श्री राजेन्द्रसिंह चौहान पिता श्री कन्हैयालाल चौहान निवासी अभास भाई की चाल, फ्रिगंज रोड़, रतलाम म.प्र. को परिवार के बीमार व्यक्ति के लिए ऑक्सीजन की नितान्त आवश्यकता थी। श्री चौहान को कार्यालय में बुलाकर ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराया गया। इस अवसर पर श्री विजय शर्मा, पैरा लीगल वालेंटियर्स एवं श्री सचिन जायसवाल एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कर्मचारीगण उपस्थित थे
