संवाददाता धीरज विश्वकर्मा
थाना सुआतला क्षेत्र में अपने गांव जाने के लिए दंपति एवं उनकी दो साल की बच्ची को नहीं मिल रहा था कोई साधन, डायल-100 ने सुरक्षित घर तक पहुँचाया।
नरसिंहपुर के थाना सुआतला क्षेत्र में व्यक्ति को बरमान से अपने गांव जाने के लिए साधन नहीं मिल रहा है साथ में पत्नी और दो साल की बच्ची है, पुलिस सहायता की आवश्यकता है। सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में दिनाँक 16-09-2024 को रात्रि 10 बजे प्राप्त हुई । सूचना प्राप्ति पर तत्काल सुआतला थाना क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया। डायल-112/100 स्टाफ आरक्षक अनुराग ठाकुर पायलेट प्रितेश यादव ने मौके पर पहुँचकर बताया कि मनीष पटेल अपनी पत्नी सुरेखा पटेल तथा उनकी दो साल की बच्ची के साथ रात्रि के समय विष्णुपुर अपने घर जाने के लिए कोई साधन नहीं मिल रहा था। मनीष पटेल ने डायल 100 पर कॉल कर मदद मांगी थी। डायल-112/100 जवानों द्वारा एफ आर व्ही वाहन से परिवार को उनके गाँव विष्णुपुर पहुँचाया गया। देर रात सहायता के लिए मनीष पटेल एवं परिवार द्वारा डायल-112/100 सेवा का आभार व्यक्त किया गया।