टीकमगढ़ के थाना बड़ागाँव क्षेत्र में देर रात 01 बजे हाइवे पर कार पलट जाने से कार में फंसा था युवक, आवागमन हुआ अवरुद्ध
डायल-100 जवानों ने जेसीबी से कार को हटाकर आवागमन शुरू कराया
संवाददाता दित्यपाल राजपूत
टीकमगढ़ के थाना बड़ागाँव क्षेत्र में आजनौर गाँव के पास ओरछा धाम से दर्शन करके दमोह लौट रहे परिवार की कार अज्ञात वाहन से टकराकर पलट गयी है, कोई अन्य वाहन टकरा सकता है जल्द पुलिस सहायता की आवश्यकता है। सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में दिनाँक 18-09-2024 को रात्रि 01 बजे प्राप्त हुई। सूचना प्राप्ति पर तत्काल बड़ागाँव थाना क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया। डायल-112/100 स्टाफ आरक्षक दीनदयाल कुंदर, आरक्षक अभयासी एवं पायलट सुरेंद्र सिंह लोधी ने घटना स्थल पर पहुँचकर बताया कि छत्रपाल सिंह, भानुप्रताप पटेल, विमल नायक तथा आयुष नायक ओरछा धाम से दर्शन करके दमोह लौट रहे थे, आजनौर गाँव के पास कार अज्ञात वाहन से टकराकर पलट गयी थी जिसमे 1 व्यक्ति कार में फंस गया था जिसे डायल-112/100 जवानों के द्वारा बाहर निकाला गया। हाइवे रोड में मोड़ पर कार पलट जाने से जाम लग गया था रात्रि होने से अन्य वाहन टकराकर दुर्घटना होने की संभावना थी। डायल 112/100 जवानों ने तत्काल जेसीबी बुलाकर कार को रोड से हटाया और आवागमन शुरू करवाया। डायल-112/100 स्टाफ ने छत्रपाल सिंह एवं उनके साथियों को एफ़ आर व्ही वाहन से ले जाकर आजनौरा गाँव में बस स्टैंड के पास छोड़ा। दुर्घटना में कोई गंभीर घायल नहीं था समान्य चोट आयी थी। देर रात डायल 100 जवानों की तत्परता से आवागमन सुचारु हुआ ।
जिला ब्यूरो टीकमगढ़
दित्यपाल राजपूत