Follow Us

उड़ीसा से गांजे की खेप लेकर आई थी महिला

✍राजेश कुमार तिवारी इंडियन टीवी न्यूज़

उड़ीसा से गांजे की खेप लेकर आई थी महिला, गांजा तस्करी करते कोतवाली पुलिस दबोचा, महिला तस्कर से 7 पैकेट गांजा बरामद

कटनी। शहर में होने वाली गांजा तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए कोतवाली पुलिस लगातार कार्यवाहियां कर रही है। आज एक बार फिर उड़ीसा से गांजा की खेप लेकर कटनी पहुंची महिला तस्कर को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। महिला तस्कर के पास से सात पैकेट गांजा बरामद किया गया है।

पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन द्वारा समाज को नशा मुक्त बनाने के लिए अवैध मादक पदार्थों जैसे स्मैेक, गांजा, अवैध शराब का विक्रय करने वालों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही किए जाने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके पालन में थाना प्रभारी कोतवाली आशीष कुमार शर्मा द्वारा थाना कोतवाली क्षेत्र में लगातार अवैध नशे के विरूद्ध कार्यवाहियां की जा रही है।

थाना प्रभारी कोतवाली निरी. आशीष कुमार शर्मा को विश्वसनीय मुखबिर तंत्र से लगातार सूचनाएं मिल रही थी कि बाहरी राज्य उड़ीसा से गांजा की खेप कटनी आ रही है। गांजा तस्कर पुलिस से बचने के लिए महिलाओं के माध्यम से गांजे की तस्करी कर रहे हैं। इसी कारण मुड़वारा रेल्वे स्टेशन, मेन रेल्वे स्टेशन, बस स्टेण्ड क्षेत्र में विशेष निगाह रखी जा रही थी।

इसी तारतम्य में 22 सितंबर को क्षेत्र में पैट्रोलिंग के दौरान सिविल लाईन से मुड़वारा रेल्वे स्टेशन जाने वाली रोड़ में एक महिला जो गुलाबी रंग की साड़ी पहने थी और साथ में पिठ्ठू बैग लिए हुए थी। पुलिस की गाड़ी को देखकर हड़बड़ाहट में रोड़ से कच्चे रास्ते से भागने का प्रयास करने लगी। जिसे महिला आरक्षक द्वारा दौड़ कर रोका गया। महिला से उसका नाम पता पूछने पर अपना नाम मिली कुुम्हार पति रंजीत कुम्हार 28 साल निवासी ग्राम बांसुड़ी थाना मनमुंडा जिला बौद्ध उड़ीसा की होना बताई। महिला अपना नाम पता बताने में काफी घबरा रही थी और बार-बार बोल रही थी कि मैनें कुछ नही किया मुझे जाने दो। महिला का आचरण संदिग्ध प्रतीत होने से उसके पिठ्ठू बैग की चैन खोलकर देखा गया तो बैग के अंदर खाकी रंग की टेप से लिपटे 07 पैकेट रखे मिले। जिन्हे खोलकर देखने पर उनमें हरी पत्तीनुमा डंठलदार बीजयुक्त अवैध मादक पदार्थ गांजा जैसा दिखाई दिया, महिला से पूछने पर उसने भी पैकेट में गांजा होना बताया मौके पर समक्ष गवाहानों की उपस्थिति में विधिसंगत कार्यवाही करते हुए अवैध मादक पदार्थ की तौल की गई जो कुल मात्रा 3.635 कि.ग्रा. कीमती 36500 रू का होना पाया गया। आरोपिया का कृत्य धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का घटित करना पाए जाने पर विधिवत गिरफ्तार कर, महिला बल के साथ थाना लाया गया एवं प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। अवैध मादक पदार्थ गांजा के साथ पकड़ी गई महिला जिला बौद्ध (उड़ीसा) की रहने वाली है, जिससे पूंछताछ जारी है।
थाना प्रभारी कोतवाली निरी. आशीष कुमार शर्मा ने बताया कि इसके पूर्व भी माह अगस्त और सितम्बर में उड़ीसा से गांजा लेकर आए दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस की नजरों से बचने के लिए अब महिलाओं के माध्यम से गांजा तस्करी की जा रही है, परंतु कोतवाली पुलिस की सक्रियता के चलते महिला तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है।
कार्यावाही में थाना प्रभारी कोतवाली आशीष कुमार शर्मा, उनि. अरूणपाल सिंह, प्र.आर. नीरज तिवारी, म.आर. रूपाली यादव, आर. राहुल तिवारी, राहुल यादव, पलाश दुबे, अभिषेक राय, मंसूर हुसैन, मोहन मण्डलोई, दिनेश सेन, मयंक सिंह, सोमनाथ कुर्मी, एवं विकास राय की अहम भूमिका रही।।

Leave a Comment