खरगापुर पुलिस के संरक्षण से आये दिन हो रयी मारपीट की घटना

खरगापुर पुलिस के संरक्षण से आये दिन हो रयी मारपीट की घटना

संवाददाता दित्यपाल राजपूत

टीकमगढ़ जिले के खरगापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अलोपा मे पर डे झगड़ा का महौल और हर कोई को डर रहता कब उसके साथ मारपीट हो जाये इसका उनको खुद अंदाजा नही रहता इसकी वजह है यहा के गुंडे जिनको पुलिस का खुला संरक्षण है हम आपको बता दे कि विगत दिनों पहले स्थानीय पत्रकार दित्यपाल राजपूत ने इनके गिरोह जो ( जो सरपंची और पंचायत को चलाते हैं) उनके खिलाफ जो पंचायत सी सी रोड़ और मय नाली निर्माण 1 वर्ष पहले काम हो पर भ्रष्टाचारियों ने नाली का पेसा पूरा हड़प लिया और खाली सी सी निर्माण कार्य करा दिया जिसका स्थानीय पत्रकार ने खबर चलाकर विरोध किया जिसकी उन्होंने परिवारिक इमेज खराब और खुद गुंडा यहा अवैध शराब बेचता है उसके उसकी पर्सनल फोटो वायरल उसके परिवारवालों को डराया धमकाया और उसके पुलिस और cm helpline दोनो जगह शिकायत की पर रिश्वतखोरी इतनी हो गयी पर वो भी मामला दबाया गया पर अभी हाल उसी गुंडे 3 लोगो भुजबल गनुआ घनश्याम के साथ बेहरहमी के मारपीट की गयी पर उस पर भी कोई वेध कानूनी कार्रवाई नहीं हो रही आखिर खरगापुर पुलिस अलोपा ऱजिशन हत्या करवाना चाहती है अगर समय रहते पुलिस द्वारा कोई ठोस कदम नही उठाया गया अलोपा गुंडों का अड्डा ज़रूर बन जायेगा
जिला ब्यूरो टीकमगढ़
दित्यपाल राजपूत

Leave a Comment