Follow Us

हरिद्वार पुलिस के अग्निशमन दलों ने स्कूलों में चलाई पाठशाला

हरिद्वार पुलिस के अग्निशमन दलों ने स्कूलों में चलाई पाठशाला
देश के भविष्य सीख रहे आपदा प्रबंधन के गुर

आग लगने के हालात में दिखाएंगे सिखलाई का हुनर
बच्चे देश का भविष्य हैं और उन्हे हर स्तर पर दक्ष बनाना शैक्षणिक संस्थानों और समाज सहित हर नागरिक का कर्तव्य है।
ऐसे ही कुछ भविष्य के कर्णधारों को अग्निकांड संबंधी घटनाओं में बचाव और राहत कर जनहानि बचाने के गुर समझाने के लिए हरिद्वार पुलिस ने G.I.C. रुड़की, प्राथमिक विद्यालय व CARE College पेरामेडिकल मैनजमेंट रुहालकी में पाठशाला चलाई।
इस दौरान संस्थानों के छात्र-छात्राओं को अग्निशमन उपकरणों का प्रयोग के साथ ही अग्निकांड होने पर बरती जाने वाली सावधानियां, जनहित के लिए आवश्यक उपाय एवं एहतियातन उठाए जाने वाले अन्य कदमों के बारे में जानकारी दी।

जिला हरिद्वार उत्तराखंड

संवाददाता मौ शहजान मलिक

Leave a Comment