हरिद्वार पुलिस के अग्निशमन दलों ने स्कूलों में चलाई पाठशाला
देश के भविष्य सीख रहे आपदा प्रबंधन के गुर
आग लगने के हालात में दिखाएंगे सिखलाई का हुनर
बच्चे देश का भविष्य हैं और उन्हे हर स्तर पर दक्ष बनाना शैक्षणिक संस्थानों और समाज सहित हर नागरिक का कर्तव्य है।
ऐसे ही कुछ भविष्य के कर्णधारों को अग्निकांड संबंधी घटनाओं में बचाव और राहत कर जनहानि बचाने के गुर समझाने के लिए हरिद्वार पुलिस ने G.I.C. रुड़की, प्राथमिक विद्यालय व CARE College पेरामेडिकल मैनजमेंट रुहालकी में पाठशाला चलाई।
इस दौरान संस्थानों के छात्र-छात्राओं को अग्निशमन उपकरणों का प्रयोग के साथ ही अग्निकांड होने पर बरती जाने वाली सावधानियां, जनहित के लिए आवश्यक उपाय एवं एहतियातन उठाए जाने वाले अन्य कदमों के बारे में जानकारी दी।
जिला हरिद्वार उत्तराखंड
संवाददाता मौ शहजान मलिक