तेलगुड़वा-कोन मार्ग पर कोटा में कनहर नदी पर बने पुल का सेतु निगम द्वारा वर्ष 2012 में पूर्ण कराये गये

मंडल ब्यूरो चीफ चंद्रजीत सिंह की रिपोर्ट।

सोनभद्र : तेलगुड़वा-कोन मार्ग पर कोटा में कनहर नदी पर बने पुल का सेतु निगम द्वारा वर्ष 2012 में पूर्ण कराये गये इस पुल से प्रतिदिन हजारों वाहनों का आवागमन हुआ करता था। इधर बीच जब से बरहमोरी में बालू की साइड चालू हुई तब से इस पुल से भारी-भरकम वाहनों का आवागमन तेजी सी बढ़ता चला गया और इस आवागमन पर समय समय से सेतु निगम और लोक निर्माण विभाग के द्वारा पुल का मरम्मत नहीं कराये जाने से पुल के उपर मार्ग में बड़े बड़े गढ्ढे बनने लगा है और सरिया भी जगह जगह गढ्ढों बीच देखा जा सकता है, और जिम्मेदार विभाग कार्यालय में बैठ सिर्फ वाह वाही लुट रहे हैं, जिसके वजह से उत्तर प्रदेश सरकारी के द्वारा गढ्ढा मुक्त मार्ग का लाख दावा किया जाता रहा हो लेकिन यहां पुल ही मुक्त नहीं है जिससे सत्ताधारी उत्तर प्रदेश सरकार के छबि धूमिल किया जा रहा है जिसका भरपाई सोनभद्र सन् 2024 के साथ ही दुध्दी उपचुनाव से भी हाथ धो बैठे। सूत्रों- सोनभद्र के जनता का कहना यदि ऐसे ही जनपद में सिर्फ कागजों पर विकास और मार्ग गढ्ढा मुक्त होता रहा तो एक समय आयेगा कि, सोनभद्र के साथ साथ भाजपा मुक्त प्रदेश भी होगा ।

Leave a Comment