Follow Us

बैठक के उपरांत लाभूकों के बीच हुआ परिसम्पत्तियों का वितरण

सामाजिक सुरक्षा विभाग द्वारा दो लाभुकों को पेंशन के स्वीकृति दी गई जिसमे एक वृद्धा पेंशन एवं एक विधवा पेंशन शामिल है। 

वहीं जेएसएलपीएस द्वारा असुरक्षा न्यूनीकरण कोष योजना से 122 ग्राम संगठनों को एक करोड़ 22 लाख रुपए की स्वीकृति, एकीकृत कृषि क्लस्टर के तहत दो संकुल संगठनों को ₹9 लाख की स्वीकृति, सामुदायिक संचालित प्रशिक्षण केंद्र योजना के एक संकुल संगठन को 8 लाख 50 हजार की स्वीकृति एवं बैंक क्रेडिट लिंकेज योजना से 1205 समूहों के बीच 55 करोड़ 31 61 लाख रुपए ऋण की स्वीकृति दी गई। विभिन्न योजनाओं के लाभूकों के बीच परिसम्पतियों/चेक का वितरण किया गया है।

Leave a Comment