Follow Us

बेस में दो दिवसीय आयोजित जितिया मेला में भाजपा नेत्री हुई शामिल

संवाददाता नरेश सोनी

हजारीबाग। सदर विधानसभा क्षेत्र के कटकमदाग प्रखण्ड में अवस्थित बेस में दो दिवसीय आयोजित जितिया मेला में भाजपा नेत्री शेफाली गुप्ता शामिल हुई। यहां जितिया मेला समिति के सदस्यों ने उनका झारखंड की संस्कृति एवं परंपरा के अनुरूप स्वागत व अभिनंदन किया। समिति के प्रयास से यहां वर्षों से इस मेला का अयोजन होता आ रहा है। सफल आयोजन के लिए जितिया मेला समिति एवं ग्रामीणों को बहुत- बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं दी। मौके पर भाजपा नेत्री शेफाली गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि जितिया पर्व पर दो दिवसीय मेला का आयोजन करना जितिया मेला समिति के सदस्यों एवं ग्रामीणों का काफी शानदार पहल है। वर्षों की परंपरा को निभाना बेहद ही कठिन होता है। लेकिन सुचारू एवं पूर्ण सक्रियता के साथ जितिया मेला का आयोजन करना काफी सरहानीय है। मेले में उपस्थित एवं उनके संबंधियों में ईश्वर अच्छे स्वास्थ्य, सुख, समृद्धि एवं वैभव की संचार करने की मेरी कामना है। मौके पर मुखिया दीपक यादव, अध्यक्ष जगरनाथ साव, सबीब राणा, चंदन कुमार राणा, राजेंद्र यादव, नरेश राना, मनिष कुमार, मनोज राम, विशाल वाल्मीकि, रानी शुक्ला, सुरेश कुमार, मनोज पांडे, राहुल कुमार, रंजीत राम एवं मोनु कुमार गुप्ता सहित कई गणमान्य लोग शामिल रहे।

Leave a Comment