Follow Us

बहराइच मे पुलिस ने चोरों के गिरोह का पर्दाफाश

बहराइच मे पुलिस ने चोरों के गिरोह का पर्दाफाश 1 कार नकदी भारी मात्रा में चोरी के जेवरात बरामद

बहराइच अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) डॉ0 पवित्र मोहन त्रिपाठी के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु की जा रही कार्यवाही के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) श्री रामानन्द कुशवाहा एवं क्षेत्राधिकारी नगर श्री रमेश चन्द्र पाण्डेय के पर्यवेक्षण में प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक श्रीमती हर्षिता तिवारी व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली देहात श्री परमानन्द तिवारी के मार्गदर्शन में कोतवाली देहात पुलिस व सर्विलांस सेल/ स्वाट टीम द्वारा नगर क्षेत्र के बन्द घरों की रेकी करके रात्रि के समय सुनियोजित तरीके से चोरी करने वाले अन्तर्जनपदीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुये लाखों रुपये की नकद, भारी मात्रा मे चोरी के जेवरात, चोरी करने के उपकरण तथा घटनाओ में प्रयुक्त एक कार के साथ 04 शातिर अन्तर्जनपदीय चोरों व चोरी के सामान के 03 क्रेता के गिरोह को किया गया गिरफ्तार।

गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता

01. आलम उर्फ कल्लू पुत्र अब्बू सहमा निवासी भदेवा थानगांव जनपद सीतापुर
02. कासिम पुत्र स्व. कबीर खान निवासी शमसेरीपुरवा थाना थानगांव जनपद सीतापुर
03. सिराज पुत्र स्व. झब्बू खान निवासी उड़हन सराय थाना खैराबाद जनपद सीतापुर
04. सलमान पुत्र नसीम निवासी शीर्षटोला कस्बा तम्बौर थाना तम्बौर जनपद सीतापुर
*गिरफ्तारी का स्थान व समय-*
– गिरफ्तारी स्थानः- त्रिमुहानी मोड़, कोतवाली देहात, जनपद बहराइच

ब्यूरोचीफ
जितेंद्र बहादुर
बहराइच

Leave a Comment