नरेश सोनी
इंडियन टीवी न्यूज
हजारीबाग।
सभी पंचायत सचिव हेतु आवश्यक सूचना ।
हजारीबाग: सभी को सूचित करना है कि सभी अवगत हैं 02 अक्टूबर को सभी ग्राम पंचायतों में विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया जाना निर्धारित है। पंचायती राज मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा स्पष्ट रूप से निदेशित किया गया है कि ग्राम पंचायत में होने वाली सभी प्रकार की सभा/ बैठक को पंचायत निर्णय ऐप के माध्यम से शेड्यूल किया जाना अनिवार्य है। साथ ही उक्त ऐप में सभा की फोटोग्राफी,वीडियोग्राफ़ी एवम् बैठक की कार्रवाई भी अपलोड की जानी है उक्त के संबंध में ज़िला स्तर से पूर्व में पत्र निर्गत है।
*अतः सभी प्रखण्ड निम्न कार्रवाई करने का कष्ट करें*
1. सभी पंचायत सचिव अपने मोबाइल में ग्राम पंचायत निर्णय ऐप इनस्टॉल कराना सुनिश्चित किया जाय।(https://play.google.com/store/apps/details?id=com.gsnirnay.app)
2. लॉगिन हेतु ग्राम पंचायत के ADM लॉगिन को उपयोग करें।
3. लॉगिन होने के पश्चात्त सर्वप्रथम पंचायत सचिवालय का फोटो अपलोड कराना सुनिश्चित करें।
4. तत्पश्चात् 02 अक्तूबर की सभा को शेड्यूल करें।
*👉 ध्यान देंगे उपरोक्त ऐप में लाइव फोटो और वीडियो ही अपलोड होगा जो ऐप के माध्यम से होगा पूर्व से किया गया फोटो अथवा वीडियो अपलोड नहीं होगा।*
*👉 ई० ग्राम स्वराज पोर्टल पर सभी प्रकार की योजना अप्रूवल के लिये पंचायत निर्णय ऐप पर सभा/बैठक शेड्यूल अनिवार्य है।*