जिले में फसल नुकसानी का सघन सर्वे प्रारंभ सर्वे दल कलेक्टर को सौंपेंगे नुकसानी की रिपोर्ट

राजगढ़ ब्यूरो चीफ संतोष गोस्वामी

कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा के निर्देश पर जिले में बारिश से हुए खरीफ फसलों के नुकसान का सघन सर्वे प्रारंभ कर दिया गया है। रविवार को अवकाश के बावजूद भी सर्वेक्षण दलों ने प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचकर फसल क्षति का आकलन किया।

फसल क्षति सर्वे कार्य में राजस्व एवं अन्य संबंधित विभागों के मैदानी अमले के साथ-साथ जिला उपार्जन समिति के अधिकारियों को भी शामिल किया गया। उक्त सर्वेक्षण दल फसल नुकसानी का आकलन कर शीघ्र रिपोर्ट कलेक्टर को सौंपेंगे।

उक्त सर्वेक्षण ने दल ग्राम खजूरी, रामपुरिया, चाटूखेड़ा दांगी, अमलार, घोड़ा खेड़ा, करेड़ी, देवली चरण, सुस्तानी एवं अन्य प्रभावित ग्रामों का भ्रमण कर फसल क्षति का आकलन किया गया।

Leave a Comment