
जम्मू-कश्मीर के बिलावर में रविवार को एक चुनावी जनसभा के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अचानक तबीयत बिगड़ गई. अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मल्लिकार्जुन खड़गे से फोन पर बात कर उनका हालचाल जाना और स्वास्थ्य की जानकारी ली.
बता दें कि तबीयत बिगड़ने के बाद थोड़ा बेहतर महसूस करने पर खड़गे फिर से मंच पर आए और मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि “जब तक मोदी सत्ता में हैं, मैं नहीं मरूंगा…”, इस दौरान शहीदों को श्रद्धांजलि देते वक्त खड़गे भावुक भी नजर आए. भाषण देने के दौरान वो कुछ देर के लिए असहज महसूस करने लगे, लेकिन तुरंत ही अपने आप को संभाल लिया. इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार की नीतियों पर भी जमकर हमला बोला।
अनिल कुमार ओझा ब्यूरो चीफ जिला -जालौन उरई (उ.प्र.)