आम आदमी पार्टी के जगदलपुर बस्तर जिले के कार्यकर्ताओं का संयुक्त बैठक हुई

ब्यूरो चीफ मनोज भट्ट

बस्तर/जगदलपुर आम आदमी पार्टी में संगठन के विस्तार को लेकर जगदलपुर में कार्यकर्ताओं की बैठक रखी गई। बैठक की अध्यक्षता लकेश कवासी ने किया। वहीं बैठक का संचालन सुभम सिंह ने किया। त्रिस्तरीय पंचायत एवं निगम चुनाव एवम संगठन विस्तार को लेकर बैठक को काफी खास बताया जा रहा हैं आप पूरे मजबूती से गांव एवम शहर में अपने जड़ों को मजबूत करने में अभी से जूट गई हैं। 1/10/2024 से महा संस्था आभियान शुरू करेगी।

Leave a Comment