नरेश सोनी
हजारीबाग: इचाक प्रखंड के बरकाकला गांव के युवाओं ने दुर्गा पूजा एवं छठ पूजा को लेकर गांव के सड़क एवं सार्वजनिक तालाब का कराया साफ सफाई। युवाओं ने बताया कि गांव का तालाब बड़ा महत्व रखता है। इसी तालाब में 150 से लेकर 200 तक छठ पर्व करते हैं इसके अलावा जो भी आवश्यक कार्य है वह इसी तालाब से होता है। साथ ही इसी तालाब से होते हुए दर्जनों गांव के हजारों लोगों का प्रतिदिन आना जाना होता है। अगर तालाब का सौंदर्य बढ़ता है तो गांव का मान सम्मान बढ़ेगा ।तालाब के चारों ओर भींड़ पर साफ सफाई अभियान चलाया जा रहा है। इसके पूर्व गांव के सड़कों का भी साफ सफाई किया गया है। तालाब के चारों ओर भींड पर छोटे छोटे छायादार, फलदार,बेल एवं विभिन्न प्रकार के फूलों को लगाया जाएगा। युवाओं ने यह भी बताया कि तालाब के आसपास किसी को शौच करने पर भी प्रतिबंध रहेगा। सफाई अभियान में आशीष मेहता, सन्नी मेहता,बबलू मेहता, संदीप मेहता शिवम् मेहता, सुजीत मेहता, विक्रम प्रजापति, विक्रम कुमार, विक्की राणा, मंटू मेहता, राजू मेहता, संजीत मेहता, श्याम कुमार राणा,अरविंद कुमार मेहता, ललन मेहता, विवेक कुमार गुप्ता, सूरज मेहता, सुरेंद्र कुमार गुप्ता, अरविंद मेहता, संजय मेहता, नितेश कुमार मेहता, राजेश मेहता और विजय मेहता समेत दर्जनों युवक एवं गांव के गणमान्य लोगों का सहयोग है।