नरेश सोनी
बड़कागांव प्रखंड अंतर्गत बड़कागांव रेंज ऑफिस से ज्ञानोदय विकास विद्यालय होते हुए भगवानबागी तक लगभग एक करोड़ 74 लाख की लागत से बनने वाली पीसीसी सड़क का शिलान्यास रविवार को किया। विधायक अंबा प्रसाद ने बनने वाली सड़क का विधिवत पूजा व नारियल फोड़कर शिलान्यास किया गया। बता दें विस्थापित क्षेत्र के ग्रामीण रेंज ऑफिस के आसपास भगवान बागी जाने वाले पथ के किनारे बसे हैं एवं सड़क निर्माण नहीं होने के कारण हो रहे परेशानियां व ग्रामीणों की मांग को देखते हुए विधायक अंबा प्रसाद ने पीसीसी सड़क निर्माण कार्य डीएमएफटी मद से स्वीकृत कराया है।इस सड़क कार्य का स्वीकृति मिल जाने से स्थानीय ग्रामीणों में काफी खुशी का माहौल है। वहीं शिलान्यास स्थल पहुंचने पर विधायक अंबा प्रसाद को गाजे बाजे के साथ फूल माला पहनाकर तथा जय-जयकारे नारों के साथ स्वागत किया गया व पूरे गांव टोले का भ्रमण कराया गया। सड़क बनने की खुशी में ग्रामीण नाच गा रहे थे विधायक अंबा प्रसाद भी इस खुशी में शामिल हुई।
मौके पर पूर्व प्रखंड अध्यक्ष विशेश्वर नाथ चौबे, विधायक प्रतिनिधि सुरेश महतो, पंचायत अध्यक्ष मजहर आलम, अजीत महतो, दिलीप राणा, मिथिलेश राणा, चेतलाल प्रजापति, धनेश्वर साव,विवेक सोनी, संतोष साव, सुरेंद्र सोनी, अभिराज कुमार, देवराज कुमार, मनोज साव,दीपा कुमारी, शोभा देवी, दीपा राणा सहित भारी संख्या में महिला पुरुष मौजूद थे।