भारत हर क्षेत्र में खड़ा हो रहा अपने पैरों पर _ अजीत रावत
सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत
संवाद प्रतियोगिता में दिया गया प्रसस्ती पत्र
सोनभद्र समाचार ब्युरोचिफ नन्दगोपाल पाण्डेय
सोनभद्र । ईश्वर प्रसाद स्नातकोत्तर महाविद्यालय , देउराराजा , पसही का सभागार सोमवार को तालियों की गड़गड़ाहट से गुलजार था । अवसर था आत्मनिर्भर भारत अभियान के सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत
आयोजित संवाद_ संभाषण प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को
पुरस्कृत करने का ।
मुख्य अतिथि सदर ब्लॉक प्रमुख
अजीत रावत ने छात्र _छात्राओं को
संबोधित करते हुए एक_ एक कर गिनाया कि कैसे 2024 का भारत आत्मनिर्भरता की ओर तेजी से बढ़
रहा है । उन्होंने कहा , देश हर क्षेत्र में अब अपने पैरो पर खड़ा हो रहा है विशिष्ट अतिथि नगर
पालिका परिषद सोनभद्र के
पूर्व अध्यक्ष और बीजेपी के जिला महामंत्री कृष्ण मुरारी गुप्त ने 2014 से लेकर अब तक की आत्मनिर्भरता के क्षेत्र में मिली
सफलताओं की चर्चा की । समाज
शास्त्री डा. विमलेश त्रिपाठी ने शब्द
प्रसून से स्वागत किया तो
पत्रकार भोलानाथ मिश्र ने संचालन
किया । अध्यक्षता कर रहे प्रबंधक
मनीष पाण्डेय ने आभार व्यक्त करने
के पूर्व मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री
राम लला के विग्रह की एक तस्वीर
और अंगवस्त्र से मुख्य अतिथि श्री
रावत तथा श्री गुप्त का महाविद्यालय
परिवार की ओर से स्वागत सत्कार
किया । इसके पूर्व मुख्य अतिथि
और विशिष्ट अतिथि ने वैदिक मंत्रोचार के बीच मां सरस्वती के
चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन के साथ प्रतियोगिता का
उदघाटन किया ।
ब्लाक प्रमुख अजीत रावत ने
आश्वासन दिया कि महाविद्यालय
से मुख्य सड़क को जोड़ने वाले मार्ग
की मरम्मत कराने और मुख्य सड़क पर छात्र _
छात्राओं के लिए एक प्रतिक्षालय
के निर्माण के लिए पूर्ण प्रयास करूंगा ।
संभाषण/ संवाद प्रतियोगिता
में बी ए प्रथम सेमेस्टर की आरती
मौर्या को प्रथम , मोनिका को द्वितीय
तथा नाजिया खातून को तीसरा
स्थान मिलने पर स्मृतिचिन्ह और
प्रशस्ति पत्र दे कर सम्मानित किया
गया । सावित्री , खुशी ,
शिवम , आशुतोष मिश्र , कुम कुम
मिश्रा , नीतू उपाध्याय, तृतीय सेमेस्टर , जिया खान ,चंचला मौर्या,
नीरज कुमार , ज्योति , गुडिया और
मीनाक्षी चतुर्वेदी , चतुर्थ सेमेस्टर को
प्रशस्ति पत्र प्रदान कर प्रतिभाग करने के लिए सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम में बी काम ,एम ए समाजशास्त्र , एम ए गृहविज्ञान की
छात्र छात्राएं सभागार में कामयाब
आयोजन के साक्षी बने ।
निर्णायक की भूमिका में
प्राध्यापक राजेश कुमार द्विवेदी , मृत्युंजय पाठक थे । इस अवसर पर विमलेश कुमार पाठक ,
गीता मौर्या , नेहा मौर्या , विनय प्रजापति , कार्यालय अधीक्षक विनीत पाण्डेय समेत महाविद्यालय
का स्टाफ व्यवस्था में महगूल था ।
यह आयोजन अपने उद्देश्य में पूरी
तरह सफल साबित हुआ ।