त्रिलोकी नाथ ब्यूरो चीफ गया
इंडियन टीवी न्यूज चैनल
गया रेलवे स्टेशन से मोबाइल और रुपया चोरी करने के आरोप में दो महिला को किया गया गिरफ्तार।
वादिनि सोनी देवी उम्र करीब 30वर्ष पति हरेंद्र प्रसाद साह सा विशंभरपुर थाना मझौली जिला पश्चिम चंपारण बेतिया वर्तमान पता मगध मेडिकल कॉलोनी गया के द्वारा सूचित किया गया की दो महिला द्वारा पर्स चोरी किया जाने लगा जिसे मौके पर ही देखा गया। इस संबंध में दो महिला 01/मीना पासी उम्र 20वर्ष पिता जग नारायण पासी सा अभियारपुर पानी टंकी थाना चिरकुंडा जिला धनबाद
02/मधुवी पासी उम्र करीब 25वर्ष पति सावन पासी सा अहियारपुर पानी टंकी थाना चिरकुंडा जिला धनबाद को गिरफ्तार किया गया। दोनो महिला के पास से सैमसंग कंपनी का स्क्रीन टच मोबाइल एवम 4000/500*8चार हजार रुपया बरामद किया गया। इस कांड के अनुसंधान कर्ता पुलिस अवर निरीक्षक लक्ष्मी देवी है।
इस संबंध में रेल थाना कांड संख्या 248/24दर्ज कर करवाई की जा रही है।