उरई, जालौन। मुहल्ला पाठकपुरा निवासी नवनीत और पूजा माहेश्वरी के दो बेटे और एक बेटी है। हर बार की तरह इस बार भी उन्होंने जर्मनी में आयोजित मेंटल कैलकुलेटर वर्ल्ड चैम्पियनशिप में प्रतिभाग कर अपने हुनर का परचम लहराया है। साल भर में एक बार आयोजित होने वाली इस चैम्पियनशिप प्रतियोगिता में ऋषभ और राघव माहेश्वरी ने सिल्वर जीता। साथ ही इस प्रतियोगिता में जीतने के बाद उन्हें (ह्यूमन कैलकुलेटर) के खिताब से भी नवाजा गया है। जुड़वा बच्चों की इस सफलता पर परिवार को नाज है तो जिले के लोगों को गर्व महसूस हो रहा है। ऋषभ और राघव माहेश्वरी की मां पूजा व पिता नवनीत प्रतियोगिता में हिस्सा लेने की तैयारी कर रहे थे। माहेश्वरी ने बताया कि पिछले डेढ़ साल से इस एकेडमी की मेल के द्वारा कंफर्म होने के बाद जर्मनी के बीलेफेल्ड शहर में 23 सितंबर को हुई इस जूनियर मेंटल केलकुलेटर प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता में दुनियाभर से 50 से ज्यादा देशों के बच्चों ने हिस्सा लिया था और हर एक ग्रुप में 30 बच्चे शामिल थे। जिसमें जूनियर फस्र्ट से ऋषभ और राघव ने सिल्वर मेडल के साथ ट्राफी जीतकर ह्यूमन कैलकुलेटर का खिताब अपने नाम कर लिया। विदेशी धरती पर प्रतियोगिता को जीतने के बाद 10 वर्षीय ऋषभ और राघव जब अपने परिवार के साथ घर लौटें तो ढोल नगाड़ों के साथ रेलवे स्टेशन पर उनका फूल मालाओं के साथ स्वागत हुआ।
अनिल कुमार ओझा ब्यूरो चीफ जिला -जालौन उरई (उ.प्र.)