नरेश सोनी इंडियन टीवी न्यूज हजारीबाग।
खतियानी फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन
सिसई की टीम ने करकरी की टीम को हरा कर बना विजेता
हजारीबाग:दारू प्रखंड के हरली फुटबॉल मैदान में जेबीकेएसएस संगठन के राजनीतिक पार्टी झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के बैनर तले हजारीबाग सदर विधानसभा के भावी प्रत्याशी उदय कुमार मेहता के द्वारा कराया गया । फाइनल मुकाबला में पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष टाइगर जयराम महतो उपस्थित हुए । मुख्य अतिथि जयराम महतो ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर और फुटबॉल को किक मारकर खतियानी फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन किये। फाइनल मुकाबला सिसई बनाम करकरी के बीच खेला गया जिसमे खेल समयअवधि में दोनों टीम बराबर पर रही ।पेनाल्टी सूट के माध्यम से सिसई की टीम 4-3से विजय हुई । विजेता टीम को 21000 नगद और ट्रॉफी तथा उपविजेता टीम को 15000 नगद और ट्रॉफी दिया गया । फाइनल मुकाबला से पूर्व बालिका टीम कर्जन टीम हजारीबाग और इचाक टीम के बीच दोस्ताना मैच खेला गया जिसमें कर्जन ग्राउंड टीम विजय हुई । मुख्य अतिथि टाइगर जयराम महतो ने खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज युवाओं को हर क्षेत्र में आगे आने की जरूरत है आप खेल के साथ साथ मे राजनीति के क्षेत्र में भी आगे आये और हमारे हाथों को मजबूत करे । आयोजन कर्ता पार्टी के भावी प्रतियोगी उदय मेहता ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि आज युवाओ को खेल के क्षेत्र में आगे आकर अपनी करियर बना सकते है । आपलोगो के लिए पार्टी की और से स्टेट स्तर के खिलाड़ियों का चयन करेगी । जिसमें अतिथि के रूप में केंद्रीय अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष आजाद हुसैन, हजारीबाग जिला अध्यक्ष सरयू साव, इचाक प्रखंड अध्यक्ष राकेश कुमार, हरली पंचायत मुखिया फरजाना खातून, पूर्व हरली पंचायत मुखिया दिलीप कुमार शामिल हुए। यह खेल एक सप्ताह तक चली जिसमें लगभग 52 टीम शामिल हुए। इस खेल में प्रबंधन का कार्य हरली निवासियों के टीम को सोपा गया है। जिसमें अध्यक्ष मोहम्मद सिराज, उपाध्यक्ष बलवंत कुमार, सुनील कुमार,सचिव अनु कुमार, उप सचिव जावेद अंसारी, कोशा अध्यक्ष बबलू राम अनिल कुमार को सोपा गया है।
मौके पर पार्टी के दारू प्रखंड अध्यक्ष रविंद्र प्रसाद, प्रखंड सचिव शिबू प्रसाद, प्रखंड उपाध्यक्ष प्रकाश कुमार, नरेश सोनी, प्रखंड महामंत्री विनोद साव, प्रखंड कोषाध्यक्ष दिलीप कुमार, प्रखंड सहसचिव बलवंत कुमार, प्रखंड मीडिया प्रभारी अनिल कुमार यादव, प्रखंड प्रवक्ता फिरदौस आलम, जिला युवा मोर्चा सदस्य जितेंद्र कुमार एवं समस्त प्रखंड वासी उपस्थित रहे।