समाजसेवी मोहम्मद यामीन रंगरेज ने 73 बार किया रक्तदान, 23 बार किया एसडीपी डोनेट

 

समाजसेवी मोहम्मद यामीन रंगरेज ने 73 बार किया रक्तदान, 23 बार किया एसडीपी डोनेट

जयपुर। (ब्यूरो) 5 अक्टूबर,समाजसेवी मोहम्मद यामीन रंगरेज ने अपनी निस्वार्थ सेवा भावना को जारी रखते हुए 73 बार रक्तदान किया है। इसके साथ ही उन्होंने 23 बार सिंगल डोनर प्लेटलेट्स (एसडीपी) का दान भी किया। यामीन रंगरेज, जो समाजसेवा के क्षेत्र में एक प्रेरणास्रोत हैं, ने लगातार रक्तदान के माध्यम से लोगों की जान बचाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।उनका यह प्रयास उन सभी के लिए प्रेरणा है, जो समाज सेवा के क्षेत्र में कुछ करने का जज़्बा रखते हैं। यामीन रंगरेज का मानना है कि रक्तदान महादान है, और इससे जरूरतमंदों की मदद कर जीवन बचाया जा सकता है। उनके इस कदम की जयपुर सहित पूरे समाज में प्रशंसा हो रही है।

Leave a Comment