
उरई (जालौन)
कोंच के ग्राम बरोंदा कला में फूड प्वाइजनिंग से पीड़ित अस्पताल में भर्ती मरीजों से मिलने पहुंचे जालौन -गरौठा भोगनीपुर सांसद नारायण दास अहिरवार :
कोंच के बरोंदा कला में फूड प्वाइजनिंग से पीड़ित मरीजों का हाल जानने हेतु सांसद ने अस्पताल का दौरा किया।
भर्ती मरीजों से मिल उनकी समस्या के संबंध में अधिकारियों से बात भी की
और पीड़ितो के जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना की ।
उन्होंने मरीजों को भरोसा दिलाया कि सभी को अच्छे से अच्छा इलाज मिलेगा।
मरीजों से मिलने पहुंचे सांसद
के साथ समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष दीपराज गुर्जर ने भी मरीजों का हाल उनके पास जाकर लिया।
अनिल कुमार ओझा
ब्यूरो चीफ
जिला -जालौन
उरई (उ.प्र.)