शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था टीकमगढ़ में एक दिवसीय प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेन्टिसशिप मेला 14 अक्टूबर को
संवाददाता दित्यपाल राजपूत
शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था टीकमगढ़ में एक दिवसीय प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेन्टिसशिप मेला (पीएमएनएएम) का आयोजन 14 अक्टूबर 2024 को प्रातः10 बजे से किया जा रहा है। अप्रेन्टिसशिप मेले में 10वीं, 12वीं अथवा आईटीआई (व्यवसायरू फिटर, इलेक्ट्रीशियन, वेल्डर, डीजल मैकेनिक आदि) उत्तीर्ण पुरुष एवं महिला आवेदक (आयु सीमा – 18 वर्ष से 27 वर्ष तक) सम्मिलित हो सकते हैं।
मेले में भाग लेने के इच्छुक आवेदक शासकीय आईटीआई टीकमगढ़ में अपने समस्त मूल प्रमाण पत्रों/दस्तावेजों एवं बायोडाटा/सीव्ही/रिज्यूम सहित 14 अक्टूबर 2024 को प्रातः 10 बजे साक्षात्कार हेतु उपस्थित हो सकते हैं। अप्रेन्टिसशिप हेतु भर्ती, अप्रेन्टिसशिप नियमों एवं कंपनियों के शर्तों अनुसार की जाएगी। प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेन्टिसशिप मेला (पीएमएनएएम) में प्रतिभागिता हेतु यात्रा भत्ता देय नहीं होगा।
जिला ब्यूरो टीकमगढ़
दित्यपाल राजपूत