
▶️ किसान भाईयों की जानकारी ◀️
मौसम आधारित कृषि परामर्श सेवाएं
–
भिन्डी तथा पपीता की फसल में सफेद मक्खी का प्रकोप देखा जा रहा है
संवाददाता दित्यपाल राजपूत
टीकमगढ़ किसान भाई इसके नियंत्रण के लिए 0.5 मिली. इमिडाक्लोप्रिड दवा प्रति लीटर पानी में घोल बनाकर छिड़काव करें
–
आगामी 5 दिनों के दौरान मौसम शुष्क रहने तथा आसमान साफ रहने की संभावना हैं। दिन का अधिकतम तापमान 34 से 36 डि.से. तथा रात का न्यूनतम तापमान 23 से 24 डि.से. के बीच रहने की संभावना है। हवा की गति औसत गति 07 से 13 किलोमीटर प्रति घंटा रहने की संभावना है। मौसम शुष्क रहने तथा आसमान साफ रहने की संभावना को ध्यान में रखते हुए, किसान भाई तैयार फसलों की शीघ्र कटाई करें तथा कटी हुई फसल को सुरक्षित स्थान में रखें।
आगामी रबी फसलों जैसे- मटर, चना अलसी, सरसों तथा मसूर आदि की बुआई हेतू बीज व खाद की व्यवस्था करें तथा खेत की तैयारी पूरी करें। धान की फसल में तना भेदक कीट देखा जा रहा है। अतः किसान भाई फसल का निगरानी करें तथा पाये जाने पर कार्टैप हाइड्रोक्लोराइड 4 प्रतिशत जीआर 15 किलो प्रति हेक्टेयर की दर से छिड़काव करें। किसान भाई टमाटर, मिर्च, बैंगन फूलगोभी व पत्तागोभी की रोपाई का कार्य करें तथा साथ ही आवश्यकतानुसार सिंचाई भी करें। कद्दूवर्गीय सब्जियों में फल मक्खी तथा लाल कीड़ा का प्रकोप देखा जा रहा है, इससे बचाव हेतु किसान भाई, क्विनालफॉस 25 ई.सी. दवा की 1.5 मिली लीटर प्रति लीटर पानी में घोल बनाकर छिड़काव करें तथा दवा छिड़काव के सात दिन बाद तक सब्जियों को नहीं तोड़े।
आगामी 5 दिनों के दौरान मौसम शुष्क रहने तथा आसमान साफ रहने की संभावना को ध्यान में रखते हुए, किसान भाई हरी सब्जियों जैसे-अगेती मूली, मैंथी, पालक, साग हेतु सरसों, हरे पत्ते के लिए धनिया तथा शलजम के बुआई हेतु खेतों की तैयारी करें। वर्षा से प्राप्त नमी को ध्यान में रखते हुए, गेंदे के फूल की उन्नतिशील प्रमाणित बीजों जैसे- पूसा नारंगी, पूसा बसंती इत्यादि की नर्सरी तैयार करें।गैस्ट्रिक समस्या होने पर मवेशियों और भैंसों को ब्लोटोसिल/ब्लोटिनोफेन/100 मिली की दर से देना चाहिए। वर्तमान मौसम भैसों के प्रजनन काल के लिए उपयुक्त है, अतः किसान भाई उनके आहार में खनिज लवण एवं विटामिंस का समावेश करें। हरे चारे हेतू बरसीम, जई, रिजका की बुआई हेतु खेतों की तैयारी करें।
जिला ब्यूरो टीकमगढ़
दित्यपाल राजपूत