जनपद लखीमपुर खीरी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेशों को ठेंगा दिखा रहे ठेकेदार व जेई

जनपद लखीमपुर खीरी मैं आपको बताते चलें जो सिसैया रोड से धौरहरा अंदर तक मार्ग गई है उसी के बीच में डिवाइडर भी टुटापडा रोड भी टुटापडा का निर्माण P W D से रोड पर रिपेयरिंग का काम पूरा हो चुका और दो साल में रुकने लगी सड़क रहा है जिसमें जमकर किया जा रहा भ्रष्टाचार ईओ साहब वा नगर अध्यक्ष के ठेकेदार व जेई द्वारा आपको बता दें रोड एक साल भी नहीं हुआ डिवाइडर रोड पूरी तरह से उखड़ लगी इसका मतलब है कि इसमें प्रयोग की जाने वाली सामग्री सिर्फ खाना पूर्ति की गई है और डामर का प्रयोग सिर्फ दिखावे के लिए किया गया है बाकी तो जला मौबिल ही डाला जाता है अब बताओ हमारे मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ का आदेश था कि कोई भी रोड 5 सालों में टूटती या उखड़ती है तो अगर कोई मिडिया ईओ साहब से पूछता है तो जबाब देना सही नहीं समझते ठेकेदार को देनी पड़ेगी लेकिन हमें लग रहा है की यहां तो भ्रष्टाचार थमने का नाम ही नहीं ले रहा जनपद लखीमपुर खीरी में अब देखना है खबर प्रकाशित होने के बाद पी डब्ल्यू डी विभाग से इस रोड की सही तरीके से जांच कराकर भ्रष्टाचार करने वालों पर कोई कार्रवाई की जाती है या सिर्फ खानापूर्ति बनकर रह जाएगी वहां के ग्रामीण व क्षेत्र वासियों में काफी आक्रोश देखने को मिला है
जिला संवाददाता योगेश कुमार गुप्ता

Leave a Comment