रीवा के सेमरिया विधानसभा के राहंठ गांव की खबर है अपने परिवार के साथ किसी तरह से अपना जीवन यापन कर रहे थे जिसमे से की तालाब के मेठ में घर बना रह रहे थे इसमें कहा जा रहा है की शासन के तरफ़ से इनका पट्टा भी मिल गया था इसके बाद भी राजनीतिक के चलते यह गरीबों का किसी तरह से दबाव बनाकर घर गिरने का साजिश किया गया क्योंकि इसमें सभी प्रकार के गांव के एवं गांव के समक्ष पंचायत के सभी गरीबों का घर गिराने का पूरा साजिश किया गया यह जिनके घर गिराया गया वह सिंगरहा समाज के सभी एक दर्जन से ज्यादा घर गिराया गया पांच बुलडोजर व पुलिस बल तैनात थी जिसमें से कि सूत्रों के हवाले से पता चल रहा है कि जो नोटिस दी गई थी वह 11 तारीख खाली करने को बोला गया है लेकिन नोटिस की तारीख के पहले ही एक राजनीतिक दबाव चक्कर में तारीख के पहले ही उसका घर पुलिस बल साथ उसका घर गिराया गया