
उरई (जालौन):
मानकविहीन सड़क निर्माण को लेकर भड़के सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा:
उरई 22 करोड़ की लागत से बनने वाली उरई शहर के अन्दर सड़क के निर्माण में काफी दिनों से सदर विधायक को जनता द्वारा घटिया निर्माण की शिकायतें मिल रही थी ।
विदित हो कि इस सड़क का निर्माण प्रांतीय लोक निर्माण विभाग द्वारा किया जा रहा है
और यह सड़क उरई की मैन बाज़ार की सड़क है ।
आज सदर विधायक स्वयं नागरिकों के साथ सड़क की
गुणवत्ता को देखकर आश्चर्यचकित रह गये अपने हाथ से इण्टरलांक जो सड़क के बगल में लगाई जा रही थी
उन्होंने हटाकर देखा पानी की का छिड़काव बिल्कुल नहीं था मानकविहीन कार्य किया जा रहा था सदर विधायक ने माना गुणवत्ता के अनुरूप कार्य नहीं किया जा रहा है रद्दी क्वालिटी का कार्य किया जा रहा है।
विधायक गौरीशंकर वर्मा ने चेतावनी दी में सड़क की जांच IIT कानपुर से करवायेंगे मौके पर मौजूद JE और सड़क निर्माण से जुड़े लोगों से उन्होंने जब सबाल किये तो बगलें झांकते नजर आयें ।
अनिल कुमार ओझा
ब्यूरो चीफ
जिला -जालौन
उरई (उ.प्र.)