*नवरात्रि में गरबे की धूम गली मोहल्ले में गूंज रही डंडियों की खनक*
संवाददाता महावीर जैन
सुखेड़ा. नवरात्रि में मां दुर्गा की आराधना के साथ सुखेड़ा में तेली घाटी पर गरबा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है रंग बिरंगे परिधान में बच्चों से लेकर युवा डांडिया के साथ गरबे कर आनंद उठा रहे हैं गरबे में घाटा बिल्लोद के ग्रुप द्वारा गुजराती गानों पर नृत्य करते हुए गरबा किया गया समिति द्वारा महिलाओं की बैठने की अलग से व्यवस्था की गई थी गरबा स्थल पर पुलिस की भी रही कड़ी नजर