इंडियन टीवी न्यूज़ से ब्यूरो चीफ मयंक यादव की रिपोर्ट
डीआईजी मुरादाबाद मुनिराज जी व एसपी कुंवर अनुपम सिंह ने शहर कोतवाली का निरीक्षण किया। अभिलेखों का जायजा लेते हुए बेहतर रखरखाव का निर्देश दिया। कंट्रोल रूम का निरीक्षण करते हुए शहर में जगह-जगह लगे सीसीटीवी कैमरों का लाइव फीड चेक किया। अपराधियों के खिलाफ अभियान जारी रखने की बात कही। इसके बाद आगामी त्योहारों को लेकर पुलिस अफसरों संग शहर में पैदल मार्च भी किया।
Vo1शहर कोतवाली पहुंचे डीआईजी मुनिराज जी ने महिला हेल्प डेस्क, आगुन्तक व रिसेप्शन कक्ष का निरीक्षण कर प्रतिदिन आने वाली महिला संबंधी शिकायतों एवं उनके निस्तारण की स्थिति को लेकर पटल पर तैनात पुलिसकर्मियों से जानकारी ली। इसके बाद सीधे कंट्रोल रूम का रूख किया। शहर में विभिन्न स्थानों पर लगाए गए आइपी कैमरों व महत्वपूर्ण मुख्य चौराहों के सीसीटीवी कैमरों की लाइव फीड को चेक किया। अधीनस्थ को और बेहतर व्यवस्था को लेकर निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान कार्यालय, परिसर, हवालात, भोजनालय, महिला हेल्प डेस्क, साइबर हेल्प डेस्क, थाने की राजकीय संपति व अभिलेख आदि को चेक किया। अपराध व त्योहार रजिस्टर का भी अवलोकन भी किया। मालखाने में रखे दंगा नियंत्रण उपकरणों की साफ सफाई व रखरखाव का जायजा लिया। कोतवाली परिसर में खड़े माल मुकदमाती एवं लावारिस वाहनों की पत्रावली का शीघ्र निस्तारण करने का निर्देश दिया। इसके अलावा टॉप-10 अपराधियों की सूची का अवलोकन कर अपराधियों पर प्रभावी कार्रवाई जारी रखने की बात कही। वांछित व ईनामी अपराधियों के साथ गैर जमानती वारंटियों के गिरफ्तारी अभियान की समीक्षा की। वहीं, दहशरे के अलावा आगामी त्योहारों को लेकर डीआईजी ने पुलिस अफसरों संग शहर में पैदल मार्च भी किया। सुरक्षा का जायजा लेते हुए व्यापारियों व आम लोगों से सीधा संवाद कर कानून व्यवस्था की बाबत जानकारी ली। ड्यूटी पर मुस्तैद पुलिसकर्मियों को भी निर्देशित किया। बाजारों में महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती की बात कही