उरई (जालौन):
जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने कालपी में भ्रमण कर परखी कानून व्यवस्था की स्थिति:
कालपी(जालौन) नवरात्रि/दुर्गापूजा/ विजयदशमी पर्व को देखते हुए जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय एवं पुलिस अधीक्षक डॉ दुर्गेश कुमार जनपद में लगातार भ्रमणशील है ।शान्ति एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ व आम जनमानस में सुरक्षा की भावना बनाये रखने हेतु जनपद में लगातार सड़कों पर उतरकर स्थिति पर नजर रख रहे है इसी क्रम में आज कस्बा कालपी और जालौन में पुलिस फोर्स और मातहत अधिकारियों के साथ पैदल गस्त कर सुरक्षा-व्यवस्था का जायजा लिया और सुरक्षा,व्यवस्था संबंधी आवाश्यक निर्देश दिए।
विदित हो कि जनपद में शांति पूर्ण त्योहारों को सम्पन्न कराने हेतु अधिकारी दिन रात एक किये हुए हैं लगातार हर तहसील में पीस कमेटी की मीटिंग से लेकर सभी क्षेत्राधिकारी और थाना प्रभारियों के साथ कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर मीटिंग कर रहे हैं ।
अनिल कुमार ओझा
ब्यूरो चीफ
जिला -जालौन
उरई (उ.प्र.)