जुडो ग्रेंडस्लैम अंतराष्ट्रीय ओलम्पिक समिति संयुक्त अरब अमीरात के अबुधाबी मे आयोजन

अबुधाबी जुडो ग्रैंडस्लैम का आयोजन सयुंक्त अरब अमीरात के अबुधाबी शहर में यू.ए.ई ओलम्पिक समिति व अंतराष्ट्रीय जुडो फेडरेशन आइ.जे.एफ की और से किया जा रहा है । मोरिस विज़र के विशेष बुलावे पर पुलिस व फायर गेम्स बोर्ड ऑफ इंडिया के अध्य्क्ष व भूतपूर्व पुलिस महानिदेशक पुलिस विनोद कुमार तथा सचिव सुनील कुमार भी जुडो ग्रैंडस्लैम के कार्यक्रम में अबुधाबी पहुचे जिसमे कल भारतीय दल की औपचारिक मुलाकात क़तर पुलिस व अरब पुलिस खेल फेडरेशन के अध्यक्ष जनरल खालिद अल अतिया से हुई और आज खाड़ी समय के अनुसार दोपहर 2.30 मिनट पर अंतराष्ट्रीय जुडो फेडरेशन के अध्य्क्ष मौरिस विज़र से हुई जिसमे भारत में पुलिस जुडो क्लब के गठन किया जाने व सेंटर ऑफ एक्सीलेंस इन जुडो स्पोर्ट्स के प्रस्ताव पर चर्चा हुई जिसके उपरांत यह निर्णय लिया गया कि मिलिट्री व पुलिस जुडो कमीशन का तीन सदस्यीय दल भारत आएगा और परिस्थितियों का जायजा लेकर अध्य्क्ष मौरिस विज़र को रिपोर्ट देगा तदुपरांत भारत कि किसी पोलिस अकादमी में विशेष पुलिस जुडो क्लब की स्थापना की जाएगी जिसका समन्वय अंतराष्ट्रीय जुडो ट्रेनिंग अकादमी देखेगी जो कि माल्टा में स्थित है जिससे अंतराष्ट्रीय ट्रेनर भारत के विशेष चयनित पुलिस खिलाड़ियों को लगातार प्रशिक्षत कर अंतराष्ट्रीय खेलो जैसे एशियाई खेल, राष्ट्रमंडल खेल व आगामी ओलम्पिक में भाग लेकर देश के लिए पदक लाने का शुभ कार्य करेंगे । कल रविवार को भारतीय दल सयुंक्त अरब अमीरात के जनरल मोहम्मद अल देहरी से मिलेगा जो की विश्व पुलिस खेल यूनियन के उपाध्यक्ष है और यू.ए.ई पुलिस खेल संघ के अध्य्क्ष भी है जिनके साथ अध्य्क्ष स्तरीय वार्ता होगी ।

*जयपुर से संवाददाता एहसान खान*

Leave a Comment