चंदौली जिले के अलीपुर थाना क्षेत्र निवासी घर से टहलने निकला युवक राजघाट पुल से गंगा में कूदा

चंदौली जिले के अलीपुर थाना क्षेत्र निवासी घर से टहलने निकला युवक राजघाट पुल से गंगा में कूदा, गोताखोरों द्वारा तलाश जारी
Indian tv news /ब्यूरो चीफ. करन भास्कर चन्दौली उत्तर प्रदेश
चंदौली.वाराणसी के राजघाट पुल पर आ रहा युवक अचानक गंगा नदी में कूद गया। राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी अब पुलिस गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश कर रही है। बताया जा रहा है कि युवक का नाम बबलू यादव है और घर से टहलने की बात कह कर निकला था।

पुल पर आए युवक ने अचानक राजघाट पुल की रेलिंग पर चढ़ कर गंगा में छलांग लगा दी। युवक को पुल से कूदता देख वहां से गुजर रहे लोगों ने घटना की सूचना आदमपुर पुलिस को दी। मौके पर पुलिस पहुंची और गोताखोरों के साथ मिलकर युवक की तलाश शुरु की है।

आदमपुर पुलिस ने बताया कि पुल से कूदे युवक की पहचान बबलू यादव (25) निवासी खजूर गांव थाना अलिनगर (चंदौली) के रूप में हुई है। उसके परिजन भी मौके पर आ गए हैं। बबलू अविवाहित बताया जा रहा है।

Leave a Comment