लोकेसन जतारा
रिपोर्टर
महेन्द्र कुमार दुबे बॉबी
जतारा विधायक हरिशंकर खटीक जनप्रतिनिधियों प्रशासनिक अधिकारियों एवं विशाल जनसमूह की उपस्थिति में आकर्षक आतिशबाजी के साथ किया गया रावण के पुतले का दहन
जतारा
प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी दशहरा पर्व के अवसर पर रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन जतारा विधायक हरिशंकर खटीक के मुख्य आतिथ्य में एवं जतारा एसडीम शैलेंद्र सिंह एसडीओपी अभिषेक गौतम तहसील दार वंदना राजपूत एवं जतारा थाना प्रभारी अरविंद सिंह दांगी कमेटी के सदस्य
जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों एवं गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति मे मदन सागर तालाब पर 51 फुट के रावण के पुतले का दहन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ हुआ उसके बाद रावण के पुतले का दहन किया गया।
*भगवान श्री राम एवं लक्ष्मण की झांकी में उपस्थित कलाकारों की सभी अतिथियों ने पूजा-अर्चना की*- रावण दहन कार्यक्रम में धनुष -बाण लिए भगवान श्री राम एवं लक्ष्मण के रूप में उपस्थित कलाकारों की जतारा विधायक हरिशंकर खटीक एवं कमेटी के सभी सदस्य साथ सभी अतिथियों ने पूजा-अर्चना की तत्पश्चात भगवान श्री राम ने वाण चलाकर बुराई के प्रतीक रावण के पुतले का विजयदशमी पर दहन किया।
*आतिशबाज़ी ने सबका मन मोह लिया*- रावण दहन कार्यक्रम के पहले प्रारंभ हुई आकर्षक रंग बिरंगी आतिशबाज़ी रावण दहन कार्यक्रम के लगभग 20 मिनट तक होती रही जिसने विशाल जनसमूह का मन मोह लिया।
जतारा विधायक हरिशंकर खटीक ने*स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक किया*- रावण दहन कार्यक्रम के दौरान उपस्थित जनसमूह को शहर को स्वच्छ रखने हेतु स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए कार्यक्रम स्थल पर जगह- जगह होडिंग ,बैनर लगा तथा लोगों को घर व दुकानों से निकलने वाले कचरे को डस्टबिन में डालने , प्लास्टिक से होने वाले नुकसान तथा कपड़े के थैलों का उपयोग करने के लिए जागरूक किया गया ।