पत्रकार ज्ञानेंद्र नाथ मिश्रा के संदिग्ध मौत का हो जांच – कमल पटेल ———– देवरिया जनपद के तेज तर्रार पत्रकार ज्ञानेन्द्र नाथ मिश्रा के संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत का पोस्टमार्टम के आधार पर जांच होना नितांत आवश्यक है , क्षेत्रीय पत्रकार एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमल पटेल ने अपने संगठन के सभी पदाधिकारी के साथ देवरिया के सुभाष चौक पर श्रद्धांजलि सभा कर कर शासन और प्रशासन से इस संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की जांच करने की मांग की । पत्रकार ज्ञानेंद्र नाथ मिश्रा के दुःखद मौत की खबर सुनकर सभी पत्रकार साथी गमगीन हो गए जो सोमवार को सुबह 11:00 देवरिया की सुभाष चौक पर एक बैठक कर पत्रकार ज्ञानेंद्र मिश्रा को श्रद्धांजलि दी और ईश्वर से उनकी मृत आत्मा की शान्ति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। वही छतरी पत्रकार एसोसिएशन के सभी पदाधिकारी प्रशासन से यह मांग किया कि किसी मजिस्ट्रेट की देखरेख में उनका पोस्टमार्टम कराने एवं उनकी मृत्यु की उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की गई। उक्त अवसर पर क्षेत्रीय पत्रकार एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमल पटेल , राष्ट्रीय संगठन मन्त्री सुरेश प्रसाद , राष्ट्रीय कमेटी संचालक रामभरोसा चौरसिया , प्रदेश अध्यक्ष अंकित वर्मा , वरिष्ठ प्रदेश प्रभारी रवि रावत , प्रांतीय महासचिव कालिका तिवारी , मंडल महासचिव शाहबाज खान मण्डल , मिडिया प्रभारी घनश्याम मणि त्रिपाठी , देवरिया जिलाध्यक्ष प्रदीप श्रीवास्तव , देवरिया तहसील अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार , पत्रकार रमन तिवारी , पत्रकार अनुज तिवारी , पत्रकार मोहम्मद फैज , पत्रकार पुरुषोत्तम तिवारी , पत्रकार अंबरीश पत्रकार सत्यम जिला ब्यूरो चीफ अजरेश पत्रकार उपेंद्र पांडे आदि अनेको वरिष्ठ पत्रकार उपस्थित थे।