हर घर पेयजलापूर्ति की पाईप लाईन मानक के विपरित कम खुदाई पाने पर एडीएम ने जताई नाराजगी

व्यूरो महोबा तीरथ सिंह

चरखारी (महोबा)एडीएम नमामि गंगे मोहम्मद मुईनुल इस्लाम व एसडीएम डाक्टर प्रदीप कुमार, जल निगम के अधिशाषी अभियंता ए के शर्मा ने कस्बा में सौ करोड़ से अधिक धनराशि से अमृत टू पेयजल योजना के तहत पाइप लाईन बिछाई गई कार्य मानक की विपरीत पाये जाने पर नाराजगी जताई।
कस्बा चरखारी में विभिन्न वार्डों एवं मोहल्ले में बिछाई जा रहे पाइपलाइन में मानक के तहत पाइप नही लगाये गया है। प्लास्टिक की घटिया स्तर के पाइप बिछाई जा रहे हैं वहीं पेयजल सप्लाई के सीमेंटेड पाइप एक से डेढ़ फुट की गहराई पर बिछाये गये जिसकी शिकायत पर जिला प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर बिछाई गई पाइप लाइन की जांच में खुदाई कराई गई जहां पर 35सेंमी से कम खुदाई पाई गई इस पर एडीएम ने कहा कि हर हाल में एक मीटर की गहराई पर पेजयल वितरण पाईप व टंकी पर पेयजलापूर्ति पाइप लाईन डेढ़ मीटर तक गहराई पर खुदाई होना चाहिए।कम खुदाई होने पर
भविष्य में भारी वाहनों की निकासी पर लीकेज का काम करेंगे।तहसील रोड से पचराहा,रावबाग बुधवारी बाजार पर महज एक से महज डेढ़ फिट की गहराई पर सीमेंट पाईप लाईन बिछाये गये इस शिकायत पर एडीएम नामामि गंगे मोहम्मद मुईनुल इस्लाम ने कस्बा चरखारी में बिछाई जा रहीं पेयजल योजना के अन्तर्गत तहसील रोड, पचराहा में पाईप लाईन की जांच की गई यहां पर मानक से कम खुदाई पाई गई ।
एडीएम एसडीएम ने वार्ड रामनगर में हर घर नल योजना के कनेक्शन घर के अन्दर देकर घर दरवाजे नल टोटी होने पर कहां घर के अन्दर कनेक्शन दिए जाये।
इस मौके पर अधिशाषी अभियंता ए के शर्मा सम्बंधित जेई आदि मौजूद रहें।

Leave a Comment