दो बाइको की हुई भिड़ंत, एक बाईक साबर की मौत

व्यूरो महोबा से तीरथ सिंह

शादी समाहरोह में जा रहा था मृतक ,हादसे का हुआ शिकार
चरखारी (महोबा)-
मामला चरखारी विकासखंड के ग्राम गुढ़ा के शीहर माता मंदिर के पास का है जहां पर दो तेज रफ्तार मोटरसाइकिल आमने-सामने टकरा गई जिसमें ,खजरहा जनपद झांसी निवासी कन्हैयालाल पुत्र देवी प्रसाद की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई व दूसरा बाईक सवार को मामूली चोट आई है प्राप्त जानकारी के अनुसार कन्हैयालाल बमहोरी खुर्द शादी में जा रहे थे और रास्ते में ही सामने से आरही मोटरसाइकिल में टकरा गये और टक्कर होते ही अचेत हो गये पुलिस व एम्बुलेंस की मदद से आनन फानन में समुदाय स्वास्थ्य केंद्र चरखारी में लाया गया जहाँ डॉक्टरों ने देख कर मृत घोषित कर दिया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच कर शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया है व अग्रिम कार्यवाही में जुड़ गई है।।

Leave a Comment