बहराइच मे ड्रोन से रखी जा रही है निगरानी शुक्रवार की जुम्मे की नवाज को लेकर चप्पे चप्पे पर पुलिस का पहरा
पकडे गये अभियुक्तो को जज के निवास पर पेश किया गया 14 दिनो की न्यायिक हिरासत मे भेजा गया जेल
बताते चले कि दुर्गा पूजा मूर्ति विसर्जन पर बहराइच की महसी तहसील के अंतर्गत
विशेष समुदाय द्वारा रामगोपाल मिश्रा खी हतया से साम्प्रदायिक
हिंसा भडक गयी थी
बहराइच प्रशासन ने हालात को काबू करते हुए
नामजद मुख्य 05 आरोपियो को गिरफ्तार करने मे सफलता पाई थी
जिसमे 02 मुख्य सरफराज व तालिब आरोपी पुलिस की नानपारा मे अन्तरराष्ट्रीय नेपाल बार्डर के पहले मुठभेड मे पुलिस पर अभियुक्तो द्वारा गोली चलाने के दौरान पुलिस ने आत्मरक्षार्थ मे चलानी पडी जिससे 02 मुख्य आरोपियो के पैर मे गोली लगने से घायल हो गये थे
उन्ही आरोपियो को आज न्यायिक मजिस्ट्रेट के आवास पर पेश किया गया जहा पर आरोपियो को 14 दिनो की न्यायिक हिरासत मे भेजा दिया गया है
बहराइच से ब्यूरो चीफ
रिपोर्टर अनिल कुमार सोनी