
कसौली उपमंडल के जाबली के कुशाग्र अत्रि पुत्र पवन कुमार अत्रि व पटियाना गांव के गौरव अत्रि पुत्र बोधराज अत्रि ने उच्चतर शिक्षा विभाग शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार के राष्ट्रीय परीक्षा एंजेसी द्वारा यूजीसी नेट परीक्षा ( राष्ट्रीय अध्यापक पात्रता परीक्षा)जून -2024 (जेआरएफ) पारंपरिक संस्कृत विषय 073 कोड में पास कर सहायक प्रोफेसर के बनने के योग्य हो गए है । राष्ट्रीय परीक्षा पास करने से दोनों विद्यार्थियों ने जिला व क्षेत्र का नाम रोशन किया है । वर्तमान में जाबली के दोनों दोनों युवा केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय नई दिल्ली से पढ़ाई कर रहे हैं। स्थानीय लोगों ने विद्यार्थियों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं