
रिपोर्टर सुरेन्द्र सिंह बड़ेर अलवर (इन्डियन टीवी न्यूज़)
अयोध्या में 30 अक्टूबर को भव्य दीपोत्सव की तैयारी
राजस्थान । अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि पर बने मंदिर के लोकार्पण के बाद होने वाले पहले दीपोत्सव पर एक तरफ नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की तैयारी है. वहीं, अयोध्या से दूर बैठे रामलला के भक्तों को भी इस दीपोत्सव में शामिल होने का मौका मिलेगा. अयोध्या विकास प्राधिकरण ने ‘एक दीया प्रभु श्रीराम के नाम’ योजना तैयार की है, जिसके जरिए घर बैठे श्रद्धालु भी दीपोत्सव में दीया जला सकेंगे. लोग दीये की बुकिंग करने के लिए ऑनलाइन दान कर सकेंगे, उसके बाद प्रसाद उनके घर भेजा जाएगा.
ऑनलाइन दीपदान की ये योजना पिछले साल शुरू की गयी थी लेकिन अनुमान है कि इस बार बहुत बड़ी तादाद में लोग इसके जरिए अयोध्या दीपोत्सव से जुड़ेंगे. इस प्रसाद को तैयार करने की जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश ‘राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन’ को दी गयी है।