जयपुर से ब्यूरो चीफ पूरण मीणा ग्राम पंचायत तसई के सरपंच मुकेश सिंह चौहान

जयपुर से ब्यूरो चीफ पूरण मीणा ग्राम पंचायत तसई के सरपंच मुकेश सिंह चौहान की मांग पर प्रशासन ने शुक्रवार को अलवर भरतपुर सीमा पर तसई गांव के पास बनाई गई चेक पोस्ट को वहां से हटाकर अन्यंत्र स्थापित कर दिया है।

कठूमर:- मिली जानकारी के अनुसार कोरोना महामारी को नियंत्रण करने के उद्देश्य से एक जिले से दूसरे जिले में आवागमन को प्रतिबंधित करने के उद्देश्य से तसई गांव से दो किलोमीटर दूर अलवर भरतपुर सीमा पर स्थित चौहान ईंट भटटे पर पुलिस नाका स्थापित किया गया था। नाके पर तैनात पुलिस कर्मियों की सरपंच द्वारा भोजन आदि की व्यवस्था अच्छे से की जा रही थी ।लेकिन गांव के कुछ शरारती तत्वों द्वारा सरपंच एवं पुलिसकर्मियों के प्रति गलत अफवाह फैलाने से लोग भ्रमित होने लगे। और इसी से आहत होकर सरपंच मुकेश चौहान ने गुरुवार को चेक पोस्ट प्रभारी एईएन शिवराम मीणा को जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन देते हुए इस चेक पोस्ट को अन्यंत्र स्थापित करने की मांग की। सरपंच की मांग पर कार्यवाही करते हुए प्रशासन शुक्रवार को उक्त चेक पोस्ट को उनके भट्टे से हटाकर अन्यंत्र स्थापित कर दिया गया।

फोट़़ो:- एईएन शिवराम मीणा को चैक पोस्ट हटाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपते सरपंच मुकेश चौहान

Leave a Comment