
महोबा से ब्यूरो चीफ तीरथ सिंह यादव
महोबा पनवाड़ी क्षेत्र अन्तर्गत चौका गांव के लोग स्वास्थ्य सुविधाओं से वंचित हैं गांव में उप स्वास्थ्य केंद्र तो बना दिए गए हैं लेकिन न तो यहां कभी चिकित्सक मिलते हैं और न ही एएनएम स्वास्थ केंद्र पर वैक्सीनेशन के दौरान ही एएनएम आती हैं ग्रामीणों को इलाज के लिए दूसरे गांव या झोलाछाप डॉक्टर की शरण में जाना पड़ता है।
गांव के उप स्वास्थ्य केंद्र तो रंग रोगन कर चकाचक बना दिए गए है लेकिन यहां चिकित्सक नहीं मिलते है पर दिन मैं एएनएम भी नहीं मिलती है इस कारण ग्रामीणों को इमरजेंसी इलाज के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है।
चौका गांव के ग्राम वासियों का कहना कि गांव में 5 साल से उप स्वास्थ्य केंद्र का भवन बना हुआ है जिस पर चिकित्सकों की तैनाती भी है लेकिन चिकित्सक वैक्सीनेशन के दौरान एएनएम के साथ ही आते हैं चौका गांव निवासी चंद्र प्रकाश पाल ने बताया कि उप स्वास्थ्य केंद्र बनने पर आस जगी थी की गांव में ही स्वास्थ सुविधा मिलेगी लेकिन अभी भी गांव के लोग झोलाछाप डॉक्टर से इलाज कराने को मजबूर है गांव चौका निवासी दीपक सिंह परिहार का कहना है की उप स्वास्थ्य केंद्र पर लाखों रुपए खर्च किए जा चुके हैं लेकिन बिना चिकित्सकों के उप स्वास्थ्य केंद्र पर ताला लटका रहता है केंद्र पर कोई स्वास्थ्यकर्मी भी नहीं बैठता है इस ओर अधिकारी भी ध्यान नहीं दे रहे हैं।
ग्रामीण क्षेत्र में चल रहे स्वस्थ केंद्रों पर चिकित्सा प्रभारी और एएनएम तैनात है कुछ पर कमी हो सकती है लेकिन मरीजों की सुविधा के लिए स्टाफ तैनात है यदि चिकित्सक और स्टाफ समय पर केंद्रों पर नहीं मिलते हैं तो लापरवाही करने वालों पर कार्रवाई होनी चाहिए।