बिजावर एसडीएम राहुल सिलाडिया ने दिखाई मानवता,नंदगाय तिराहे पर पिकअप के पलट जाने से 2 घायलों को अपनी गाड़ी में बैठाकर पहुँचाया स्वास्थ्य केंद्र बिजावर एसडीएम राहुल सिलाडिया निरीक्षण के लिए सटई जा रहे थे तभी रास्ते में नदगांय तिराहे पर एक पिकअप गाड़ी जिसका नंबर एमपी 16 जी.ए -0465 अनियंत्रित हो जाने के कारण वह पलट गई थी जिससे चालक व उसके साथ मौजूद एक व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गया था जिनके नाम अनंतराम कुशवाहा उम्र 18 वर्ष और आकाश साहू उम्र 24 वर्ष है रास्ते मे एसडीएम ने अपनी गाड़ी रुकवाकर दोनों घायलों को अपनी गाड़ी में बैठाया और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सटई में भर्ती कराया गया जहां उनका उपचार किया जा रहा है।
उमंग शिवहरे
इंडियन टीवी न्यूज
जिला ब्यूरों चीफ छतरपुर