बटेश्वर मेहता सर्वसम्मति से बने बरकट्टा विस से निर्दलीय उम्मीदवार हजारीबाग भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य

नरेश सोनी

बरकट्ठा विधानसभा से निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी। मेहता भवन में संवाददाता सम्मेलन करते हुए श्री मेहता ने कहा कि आज मेरे साथ हजारों की संख्या में कार्यकर्ता भाजपा छोड़ रहे हैं। भाजपा अब पैसों वालों की पार्टी बन कर रह गई है। इसमें सिर्फ पैसे वालों की पूछ होती है। कार्यकर्ता सिर्फ पार्टी का झंडा ढोते हैं। बरकट्ठा विधान सभा क्षेत्र में चुनाव मैं नहीं बल्कि जनता लड़ेगी। यहां चाचा भतीजा के साम्राज्य को ध्वस्त करना है। इस बार जनता ने ही तय कर लिया है कि बदलाव लाना है। यहां 15 साल से चाचा भतीजा ने लोगों को ठगा है। कभी चाचा आते हैं और लोगों को सब्ज बाग दिखाते हैं तो कभी भतीजा यहां के लोगों को बेवकूफ बनाते हैं। इस बार के चुनाव में निर्दलीय की जीत होगी, क्योंकि आम जनता इस बार चुनाव में आई है। बता दें कि इचाक प्रखंड के किसी नेता को राष्ट्रीय या क्षेत्रीय पार्टी ने अपना उम्मीदवार नहीं बनाया है। इसको लेकर जनता में काफी रोष था और सर्वसम्मति बना कर एक उम्मीदवार उतारने की बात कही जा रही थी। श्री मेहता 24 अक्टूबर को अपने हजारों समर्थकों के साथ नामांकन किए।

Leave a Comment