
इस अवसर पर विद्यालय की प्रबंधकारणी समिति के महामंत्री कुलभूषण कुमार जैन और उपसचिव विपिन जैन जी विशेष अतिथि पूर्व बी जे पी जिला अध्यक्ष राकेश जैन, आशा मॉडर्न सीबीएसई बोर्ड के प्रधानाचार्य शभव्य जैन, प्रधानाचार्य दीपक कुमार गुप्ता जी और समस्त शिक्षक शिक्षिकाओ, लिपिकगण, शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने विद्यालय की ओर से लगाए गए स्टाल पर रथयात्रा का स्वागत सत्कार किया। श्रीजी की आरती की और भजन गाए। इस अवसर पर विद्यालय परिवार की ओर से शोभायात्रा में सम्मिलित समाजजनों के लिए चाय- खस्ता और पानी की व्यवस्था की गई। जिसकी सभी ने प्रशंसा की। रथयात्रा मे NCC कैडेट, NSS के स्वयंसेवक और बैंड के छात्रों ने भागीदारी की।
रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़