कोरोना की पूर्णतया रोकथाम के लिए फ्लेगमार्च कर जागरूकता हेतु दिया सन्देश

जयपुर जिला ( ग्रामीण ) से ब्यूरो चीफ राधेश्याम भगत की रिपोर्ट :

” कोरोना की पूर्णतया रोकथाम के लिए फ्लेगमार्च कर जागरूकता हेतु दिया सन्देश ” आज दिनांक 28 मई 2021 को चन्दवाजी थाना ( जयपुर ग्रामीण ) के नए थानाधिकारी श्री हवा सिँह जी मय अचरोल चौकी प्रभारी, एवं चौकी स्टॉफ एवं आर ए सी प्लाटून एवं सरदार मल सैनी ( सरपंच प्रतिनिधि )सी एल जी सदस्य बफाती खां तेली, श्याम लाल कादिया, राधेश्याम भगत, पवन कुमार सोनी, रतन लाल धुड़िया, नेमीचंद मौर्य, बाबू लाल मीणा, ग्राम सचिव रामलाल गुजर आदि के साथ क़स्बा अचरोल के मुख्य बाजार एवं रिहायशी क्षेत्रों मे फ्लेग मार्च किया गया, फ्लेग मार्च मे थानाधिकारी श्री हवा सिंह जी ने कोरोना गाइडलाइन की पालना करने की अपील की गयी तथा कोरोना रोकथाम पूर्णतया करने के लिए अनावश्यक बाहर न निकलकर सावधानी बरतने की तथा प्रशासन की सहायता करने की अपील कर सजग होने का सन्देश दिया गया। 

Leave a Comment