संवादाता विकाश विश्वकर्मा शहडोल
कलेक्टर कार्यालय के विराट सभागार में जन प्रतिनिधियों एवं अधिकारियों की उपस्थिति में खनिज मद के द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में विधायक ब्यौहारी शरद कोल ने खनिज मद के कार्यों के तहत जयसिंहनगर में शव वाहन और ब्यौहारी में पशुओं के लिए एम्बुलेंस उपलब्ध करने का प्रस्ताव रखा। जिस पर सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि जयसिंहनगर में शव वाहन और ब्यौहारी में पशुओं के लिए एम्बुलेंस उपलब्ध कराया जाएगा। जिससे एंबुलेंस उपलब्ध होने से पशुओं के उपचार के लिए काफी सहूलियत होगी।
बैठक में विधायक जयसिंह नगर श्रीमती मनीषा सिंह ने कहा कि नागरिकों को पानी की समुचित उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। बैठक में जनपद पंचायत बुढार के जैतपुर कॉलेज में अतिरिक्त कक्ष व पहुंच मार्ग बनाने का भी निर्णय लिया गया।
बैठक में तालाबों के निर्माण, महिला समिति विद्यालय के कार्यों की समीक्षा, पुलिया निर्माण, ब्यौहारी के ग्राम पंचायत कुआं में विद्युतीकरण, बुढार के मिठौरी में विद्युतीकरण, स्व सहायता समूह की महिलाओं की सहायता, हल्दी उत्पादन, विद्यालयों के निर्माण कार्य जैसे अन्य विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई तथा जनप्रतिनिधियों द्वारा आवश्यक सुझाव भी दिए गए।
बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती प्रभा मिश्रा, विधायक जैतपुर श्री जयसिंह मरावी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री आर. अंजली सहित अन्य जनप्रतिनिधि व संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।