शिवसेना उबाठा उम्मीदवार उन्मेश पाटिल का बड़ा करिश्मा: 10 साल में 800 फीसदी संपत्ति कमाई

शिवसेना उबाठा के उम्मीदवार उन्मेश पाटिल, जो पूर्व विधायक और पूर्व सांसद हैं, ने बड़ा जादू किया है और पिछले 10 वर्षों में अपनी 800 प्रतिशत से अधिक संपत्ति जमा कर ली है। इसकी घोषणा उन्होंने खुद अपनी उम्मीदवारी दाखिल करते वक्त की है. ऐसी जनता में चर्चा है कि एक तरफ तो मैं जनता की सहानुभूति पाने के लिए यह दिखाता था कि मैं किराए के मकान में रहता हूं और दूसरी तरफ उन्मेश पाटिल ने करोडो की संपत्ती जमा कर के रखी है यह गरमागरम चर्चा चल पडी है सभी जगह. विधायक और बाद में सांसद बने उन्मेश पाटील ने 2014 के विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारी दाखिल करते समय अपनी संपत्ति 1 करोड़ 1 लाख रुपये घोषित की थी, और इस साल के चुनाव में उनकी कुल संपत्ति 8 करोड़ 78 लाख रुपये है। उन्मेश पाटिल ने लोगों को बताया कि उसके पास कोई घर नहीं है बल्कि वह किराए के मकान में रहते है। और फिर ऐसा कौन सा जादू है कि 10 साल में उनकी संपत्ति 800 फीसदी बढ़ गई? भले ही वे बिना कुछ किए सिर्फ यह फॉर्मूला लोगों को बताएं, इससे चालीसगांव निर्वाचन क्षेत्र के लोग जल्द ही करोड़पति बन जाएंगे। ऐसी चर्चा इस वक्त विधानसभा क्षेत्र में हर जगह चल रही है.

Leave a Comment